बड़ी खबर: पंपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, धू धू कर लगी बिल्डिंग में आग

0
61

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आज आतंकियों ने बड़ा हमला किया। लश्कर के 2 से 3 आतंकी यहां एक सरकारी इमारत में घुस आए। इनके साथ सुबह से ही सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। अब तक के इनकाउंटर में सेना और पुलिस के एक-एक जवान घायल हुए हैं।

Pok बार्डर पर हो सकती है घुसपैठ,पाक सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की वर्दी में दिखाई दिए “लश्कर-ए-तैबा” के आतंकी

पंपोर की इसी बिल्डिंग पर आतंकियों ने हमला बोला। एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की ये बिल्डिंग झेलम नदी के बिल्कुल पास है। दो से तीन आतंकी रात में नदी के रास्ते बिल्डिंग तक पहुंचे और पिछले हिस्से से अंदर घुस आए।



Comments

comments

share it...