रिटायरमेंट से 12 घंटे पहले मिला प्रमोशन, डीआईजी बनकर रिटायर हुए आईपीएस पंकज कुमार

0
77

प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार को रिटायरमेंट से 12 घंटे पहले डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दे दी गई। पंकज के खिलाफ बस्ती के एक मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी।

सूत्रों ने बताया कि रिटायरमेंट के एक दिन पहले विभागीय कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया और उसके बाद प्रमोशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। आननफानन विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाई गई और पंकज के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई।

2007 बैच के आईपीएस पंकज प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। बस्ती में 8 अक्तूबर को बीजेपी नेता कबीर तिवारी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सरकार ने एसपी पंकज कुमार को बस्ती से हटाते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

विभागीय कार्रवाई के चलते पिछले साल हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में पंकज के नाम की चर्चा नहीं की गई थी लेकिन रिटायरमेंट के ठीक पहले 31 जनवरी को पंकज की विभागीय कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया और उन्हें प्रमोशन देकर रिटायर किया गया।

Comments

comments

share it...