धर्म का ऐसा दुष्प्रचार आपने देखा नहीं होगा। कई बार लोग जानबूझ कर ऐसा कृत्य करते हैं जो उनकी सस्ती लोकप्रियता के लिए होता है। हमारी मूक रहने की पृवत्ति ही उन्हें और बल देती है। अतः अगर स्वयं कोई विरोध न दर्शाया जा सके तो कम से कम उनके समर्थन में खड़ा हुआ जा सकता है जो ऐसे दुष्प्रचारों के विरोध में आवाज उठाते हैं।
यहाँ अमलेश पांडेय जी की व्यक्तत्व दिया जा रहा है। सभी पाठको से निवेदन है कि वो ऐसे कृत्यों के खिलाफ़ आवाज़ उठायें।
“कान्यकुब्ज परिवार के माध्यम से दो दिन पहले जानकारी प्राप्त हुई थी कि किस प्रकार हिन्दू धर्म को अपमानित करने वाले पर्चे लखनऊ में बंट रहे हैं। पर्चा आप सभी के सामने प्रस्तुत भी है।
इसकी लिखित रिपोर्ट मैने कल जाकर के लखनऊ में निकटवर्ती थाने में दर्ज कराने का प्रयास किया। आज थाना- गाजीपुर, लखनऊ( लेखराज मार्केट के पास) के एस ओ से बात हुई। उन्होने लिखित में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की अपितु हमसे वह प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया है और विवेचना के लिये दो दिन का समय मांगा है।
साथियों असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है वह अभब असहनीय है। यह बहुत समय से चल रहा है और हम चुपचाप मूक दर्शक बनकर अपना बडप्पन दिखाते रहे हैं ।
साथियों इस मामले को अब थमने नहीं दिया जायेगा। इस पर्चे पर नम्बर भी दिये गये हैं जिन पर कई मित्रों ने काॅल भी किया है।
अब ऐसे षढयंत्रों का पर्दाफाश करने के लिये हम कुछ भी करने को तैयार हैं।
इस पूरी मुहिम का संचालन हमारे आदरणीय डा• विजय मिश्रा जी कर रहे हैं और मैं लखनऊ से उनको सहयोग करने का प्रयास कर रहा हूँ।
लखनऊ में इस मुहिम कोबी बहुत आगे बढाना है अतः आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।
आपका
अमलेश पाण्डेय”
+91 99 90 204191