दिल्ली में मौसम की करवट बारिश का नजारा

0
78

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई। विभाग इसे पश्चिमी विक्षोभ की कमजोर सक्रियता बता रहा है। इस वजह से इसका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में कम देखने को मिल रहा है। वहीं अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है। 

राजधानी में दिन का तापमान नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गुरुवार का दिन पिछले नौ सालों में सबसे गर्म दर्ज किया गया। दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे आंशिक रूप से राहत मिल सकती है। वैसे, सफर के मुताबिक आज 280 अंकों के साथ दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। 

Comments

comments

share it...