चिंताजनक है लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था – देखें वीडियो

0
119

आज हमारी टीम ने लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था का एक जायजा लखनऊ में लिया  ! इसकेलिए हमारी टीम इन्द्रभावन में गयी जहाँ कई प्रशाशनिक कार्य होते हैं ! कहने को तो यहाँ काफी पुलिस थी पर किसी का ध्यान सुरक्षा आदि को लेकर नहीं था ! हमारा एक सदस्य एक बैग लेकर भवन के अंतरिम हिस्से तक गया और वहां उसे उसने उसे रख भी दिया ! पर किसी ने यह जानने की जहमत नहीं उठाई की आखिर उस बैग में क्या है ! वैसे तो अक्सर आपने ऐसी लचर व्यवस्था देखि होगी पर आने वाले स्वतंत्रता दिवस के दिन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र यह काफी अहम् है ! भारत पर दिन पर दिन खतरे बढ़ते जा रहे हैं! पर बिना कोई हादसा हुए पुलिस जागने को तैयार नहीं !

देखें विडियो

Comments

comments

share it...