क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जेब से पैसे नदारद हों और आप चैन की सांस ले रहे हों? आप धर्म से ऊपर उठ कर जिंदगी जी रहे हों. राजनीति आपके घर में दखलंदाजी न कर रही हो. तो पुड्डुचेरी के विलुप्पुरम जिले में पहुंच जाइए. सूर्योदय के शहर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर को आज कौन नहीं जानता. ऑरोविले एक ऐसा शहर है जहां पूरी दुनिया के पुरुष और महिलाएं शांति से रहते हैं. हर तरह की राष्ट्रीयता से ऊपर. न कोई झगड़ा-झंझट और न कोई क्षुद्र राजनीति. ऑरोविले मानवीय संवेदना का चरम है.