राजधानी में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। दिन-ब-दिन चढ़ते पारे के साथ आवासीय कॉलोनियों व कार्यालयों में 20 लीटर के कैन से पानी पहुंचाने वालों की कालाबाजारी भी बढ़ रही है। बढ़ती मांग के साथ आलम यह है कि पांच रुपये की लागत लगा पानी 100 रुपये प्रति कैन से हिसाब से बेचा जा रहा है। इसका जंजाल न केवल दिल्ली के सुदूर इलाकों में है, बल्कि यह नई दिल्ली के पॉश इलाकों तक फैला हुआ है।दिल्ली में कई ऐसे आवासीय कॉलोनियां हैं जहां लोग साफ पानी के तौर पर कैन खरीदकर पानी पीते हैं। वहीं, प्रमुख बाजारों से लेकर कार्यालयों में भी जग व 20 लीटर की बोतल बंद से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन आरओ प्लांट से पैक होकर उपभोक्ता तक पहुंचने में पानी के दाम 20 गुना तक बढ़ जाते हैं। मसलन, लोगों को मजबूरी में महंगा पानी खरीदकर पीना पड़ता है।