बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक यूपी सरकार द्वारा बाबासाहेब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास कराना नाटक बाजी है।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि बसपा बाबासाहेब के नाम पर कोई केंद्र बनाने के खिलाफ नहीं है परंतु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना छलावा है।
यूपी सरकार अगर पहले यह काम कर लेती तो राष्ट्रपति आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते। उन्होंने कहा कि छलावे, नाटकबाजी के मामले में चाहे बीजेपी की सरकार हो सपा की या कांग्रेस की कोई किसी से कम नहीं है।
दलितों व पिछड़ों आदि का हक मारने, उन पर अन्याय व अत्याचार करने के मामले में सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। इसी का परिणाम है कि सरकारी कार्यालयों में लाखों आरक्षित पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा, बसपा द्वारा महापुरुषों, संतों के नाम पर बनाए गए पार्को व स्थलों की उपेक्षा भी सपा सरकार के बादे से ही अब तक की जा रही है।