यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद

0
31

 
पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियों में जहां 50 प्रतिशत से अधिक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, वहीं 90 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्र स्कूल भवनों में बनाए जाएंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षाएं साथ-साथ कराना संभव नहीं हो सकेगा।इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 24 अप्रैल से 12 मई तक कार्यक्रम जारी किया है। वहीं उच्च न्यायालय ने भी पंचायत चुनाव 12 मई, 2021 तक कराने के निर्देश दिए हैं।  बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेने वाले हैं। साथ ही कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष 8,513 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।  बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे 56,03,813 छात्र-छात्राओं में से 29,94,312 परीक्षार्थी हाईस्कूल से है, जबकि 26,09,501 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं।

Comments

comments

share it...