यूपी के सोनभद्र जिले से सटे मध्यप्रदेश के नगर पालिका निगम बैढ़न कचनी मुख्य मार्ग पर सीवरेज टैंक में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। शुक्रवार को हादसा उस समय हुआ जब श्रमिक सीवरेज टैंक में तकनीकी सुधार कर रहे थे।कचनी मुख्य मार्ग में दोपहर के समय केके स्पंज कंपनी की तरफ से सीवरेज टैंक व पाइपलाइन में आई तकनीकी खराबी को सुधारा जा रहा था। इसके लिए श्रमिक कन्हैयालाल यादव (35) निवासी चाचर, इंद्रभान सिंह (30) निवासी एचएन-10 भोपाल कार्य में लगे थे। इसी दौरान दोनों बेहोश हो गए।
जब दोनों श्रमिकों की कोई आहट नहीं मिली तो संविदाकार ने तीसरे श्रमिक नागेंद्र रजक निवासी तेलदह को टैंक में जाने के लिए कहा। कई घंटे तक जब तीनों की आहट नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद टैंक में फंसे तीनों श्रमिकों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर) ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम डीपी वर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, सीएसपी देवेश पाठक आदि पहुंच गये। वहीं ट्रामा सेंटर में सांसद रीति पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।