वाराणसी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार सोना तस्कर

0
37

विदेशों से सोना लाने के लिए तस्कर नित नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर सामने आया। कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से लैंड किए एक यात्री के बैग की जांच की तो 33 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद हुआ। सोने को साड़ी-दुप्पटे के लटकनों में छिपा कर रखा गया था। सोना को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।  उसे सीजेएम वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को भी शारजाह से आए एक यात्री के पास से 30 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा का सोना बरामद हुआ था। वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स- 184 पहुंचा। सभी यात्रियों की वाराणसी कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी।इस दौरान यात्री रामधवन निवासी कुशीनगर पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। उसके बैग की गहनता से जांच की गई। जांच में सामने आया कि साड़ी, दुपट्टा, चुन्नी, इत्यादि सजाने के लिए लटकन का प्रयोग किया जाता है। उसी में सोने के 130 छोटे-छोटे टुकड़े कैप्सूल के रूप में टैसल में ढाला गया था।कुल 682.750 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 33,11,337 रुपए बताई गई है। सीमा शुल्क सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोना को जब्त करते हुए यात्री को जेल भेज दिया गया है।

Comments

comments

share it...