सपा गुंडा राज वाली पार्टी थी मगर, अखिलेश ने बदल डाली छवि : रामगोपाल यादव

0
296

सपा के संग्राम के बीच रामगोपाल यादव ने एक बयान देकर नई चिंगारी को हवा दे दी है ! रामगोपाल ने कहा कि सपा की पहचान गुंडा पार्टी की थी ! अखिलेश ने इस पहचान को बदला ! उनके बिना सपा नहीं है देखते रहिए कैसे माहौल बदलता है !

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि नेताजी अखिलेश के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन अखिलेश ने कभी अपना आपा नहीं खोया ! उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अखिलेश की कामयाबी से जलते हैं !

इससे पूर्व पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित रामगोपाल यादव ने दो टूक में कह दिया है कि वह मुलायम से नहीं मिलेंगे और वह अखिलेश यादव के लिए कुछ भी करेंगे.

तो ये है वो स्पीच जिसे पढ़ते हुए अखिलेश आँखे हो गयी थी नम

रामगोपाल यादव ने सोमवार को अखिलेश यादव के साथ मिलकर नई पार्टी के गठन से जुड़ी अटकलों को खारिज कर दिया ! उन्होंने हालांकि अगले चुनाव के बाद अपने भतीजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई !

अखिलेश के प्रति एक बार फिर अपने समर्थन का इजहार करते हुए रामगोपाल ने सपा नेताओं शिवपाल यादव और अमर सिंह को उनके खिलाफ किसी जनसभा में आरोप लगाने और वहां से सकुशल लौटने की चुनौती दी !



Comments

comments

share it...