हरदोई: गर्रा नदी में डूबे चार दोस्त, दो की मौत,

0
81

हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के ख्वाजगीपुर गांव में रविवार दोपहर गर्रा नदी में नहाते समय चार दोस्त डूब गए। ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया जबकि गोताखोरों की मदद से देर शाम दो के शव तलाश लिए गए। ख्वाजगीपुर गांव निवासी टीटू (8), पप्पू (12), मारुति (9) और प्रेम (7) दोस्त थे। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे चारों दोस्त गांव के पास से गुजरी गर्रा नदी के किनारे मवेशी चराने गए थे। मवेशियों को चरता छोड़ चारों नदी में नहाने लगे। चारों दोस्त गहरे पानी में जाकर डूबने लगे।

नदी के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर आ गई। ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर मारुति, प्रेम को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि टीटू व पप्पू डूब गए। दोनों बच्चों के डूबने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। देर शाम गोताखोरों ने गांव से कुछ दूरी पर दोनों के शव तलाश लिए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद कार्रवाई की जा रही है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here