हवाई जहाज के शौचालय में खास तरीके से छिपा रखा था सोना

0
54

सोना तस्करी के तरीकों को लेकर तो आपने बहुत सी खबरें पढ़ी होंगी, कभी माइक्रोवेव के कॉयल में तो कभी कपड़ों में छिपाकर सोना दूसरे देशों से भारत लाया गया। लेकिन इस बार तस्करों ने सोना भारत लाने के लिए एक अजब ही तरीका अपनाया जिसे देख कस्टम विभाग भी हैरान रह गया।

शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 1.5 किलोग्राम सोने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया। इसकी कीम 65.44 लाख रुपये लगाई गई है।

यह पूरा सोना हवाई जहाज के शौचालय में एक केमिकल पेस्ट के अंदर छिपा कर लाया गया। 24 फरवरी को जब दुबई से आरोपी भारत पहुंचा तो कस्टम विभाग ने तलाशी में उससे सोना बरामद किया। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

comments

share it...