राजस्थान: समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक,

0
104

कोटा जिले के खैरुला गांव में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभी ने मिलकर स्कूल के गेट पर ताला भी लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल का स्टाफ और शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं। बच्चे समय पर स्कूल पहुंचकर उनका इंतजार करते रहते हैं। नाराज ग्रामीण ने मांग करते हुए कहा कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय पहुंचे। समय पर क्लास ले और बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं। ग्रामीणों ने शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत दीगोद उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी से भी की है।

सुल्तानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम नागर ने बताया कि अध्यापक समय पर स्कूल नहीं आते हैं और बच्चों को पढ़ने में भी लापरवाही कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी पुष्पा हरवानी को भी स्कूल की समस्याओं से अवगत करवाया है। उन्होंने जल्द समस्या दूर करने का भरोसा दिया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर अध्यापक अब भी समय पर स्कूल नहीं आए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Comments

comments

share it...