भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा, बसपा के लोग परशुराम के वंशजों की वकालत कर रहे हैं, जबकि उनकी सरकारों में ही सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का ही उत्पीड़न हुआ। आज हमें गर्व है कि प्रदेश में परशुराम की तरह उनके मार्गदर्शन पर चलकर योगी सरकार आतंकवादियों एवं उनको पनाह देने वाले अराजक तत्वों और गुंडों का नाश कर रही है। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने यह बातें बृहस्पतिवार को एनसीजेडसीसी में आयोजित युवोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रांशु दत्त ने कहा कि युवा शक्ति के बल पर आज देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पाकिस्तान और चीन के सैनिक हमारे सैनिकों का सर काट लिया करते थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश के सैनिक अब पाकिस्तान में घुसकर उन को मार रहे हैं और चीनी सैनिकों को भी सबक सिखा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही वर्षों से चली आ रही राम मंदिर की लड़ाई को भी समाप्त कर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि युवाओं का सम्मान एवं सही मार्गदर्शन अगर किसी राजनैतिक दल में है तो वह सिर्फ भाजपा ही है।