आयकर विभाग की टीम से अभद्रता के मामले में सात पर मुकदमा

0
15

आयकर विभाग के सहायक आयकर आयुक्त की तहरीर के मुताबिक, 22 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे टीम ने गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले संग्राम सिंह के फ्लैट पर छापा मारा। इस दौरान वहां रहने वाले अनिमेश त्रिपाठी, 100 से अधिक लोगों को वहां लेकर पहुंचे और फ्लैट में घुसकर टीम के साथ अभद्रता करने लगे। सारे दस्तावेजों को फाड़ दिया, टीम की पिटाई कर दी। कॉलर पकड़कर घसीटा, गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। सहायक आयुक्त का आरोप है कि यह पूरा मामला पुलिस के सामने हुआ। इससे सहायक आयुक्त समेत साथियों को अंदरूनी चोटें आईं।

पूरे मामले की वीडीओ फुटेज भी मौजूद है। सभी लोग लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे थे। इस बीच सभी ने उनको कमरे में बंद कर दिया। सहायक आयुक्त का कहना है कि पुलिस बल की मौजूदगी में उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया। पुलिस बल को भी कमरे सक भगा दिया और उनके मोबाइल छीन लिए। जान से मारने धमकी दी। सहायक आयुक्त का कहना है कि इस दौरान आईटीआई प्रवीन को इतना मारा है कि उनको गंभीर चोटें आई हैं। वहीं गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, सहायक आयकर आयुक्त सिद्धार्थ कुमार की तहरीर पर संग्राम सिंह, अनिमेष त्रिपाठी, अमित सिंह, इंद्रभूषण शाही, सुपरवाइजर आरएन पांडेय, सुहानी पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...