आगरा : मां को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया था अनुज,

0
69

आगरा जिले के बाह कस्बे के गली कल्याण सागर मोहल्ले में दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों में खासा रोष है। घर में सोते समय की गई कुसुमा और उनकी बेटी सविता की हत्या से कस्बाइयों में आक्रोश है। बृहस्पतिवार की शाम जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव बाह पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने सदर चौराहे पर शवों को रख जाम लगा दिया। लोग लूट और हत्या की वारदात के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम लगाए जाने की सूचना पर बाह पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को बताया कि खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने चार टीमें गठित कर दी है। टीमें बदमाशों का पता लगाने में जुटी हैं। इंस्पेक्टर बाह ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करेगी। इस आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। 

Agra Bah Double Murder Case

बदमाशों की पिटाई से घायल अनुज गुप्ता (11) ने पुलिस को बताया कि कमरे में घुसे बदमाश बेड पर मां सविता गुप्ता का मुंह दबा रहे थे। उनकी चीख पर उसकी आंख खुली। मां को बचाने के लिए कमरे के फर्श पर पड़ी सरिया से उसने बदमाश के सिर पर प्रहार किया था। इसके बाद बदमाशों ने उसको जमकर पीटा। 

Comments

comments

share it...