जैसे-जैसे यूपी चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विरोधी एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव जमकर एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं. शनिवार को मेरठ में पहले पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर अखिलेश समेत राहुल गांधी और मायावती को घेरा तो बाद में अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया.
SCAM मतलब- सपा, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती- मेरठ में बोले पीएम मोदी
अखिलेश का पलटवार
मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी’ है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.
मेरठ में पीएम मोदी ने SCAM का मतलब बताया कि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती है. इसी पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि SCAM का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉर्म अमित शाह एंड मोदी’ है. अखिलेश ने औरेया में रैली करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है. गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे.
पीएम ने बताया SCAM का अर्थ
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है. यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया. जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा. इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं.
Comments
Related posts:
रांची के अस्पताल में मरीज़ को फर्श पर परोसा खाना, कहा - प्लेट नहीं हैं। जाने पुरी खबर...
पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 1.04 रुपये महंगा हुआ
नही हो पाएगी भारत-पाक के बीच हवाई यात्रा,PMO ने मांगी विमान सेवा पर रिपोर्ट...
राजस्थान की मंत्री ममता भूपेश बोलीं-हम सबको सतर्क होना होगा, दरिंदों के तिलक नहीं लगा होता,