उत्तर भारत के पहाड़ी-मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी,

0
77

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम ने करवट ली है। उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ सर्द हवाओं के बीच हुई बारिश ने बार फिर राजधानी में कंपकंपी का माहौल बना दिया है। रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल ही रहा है। इस संबंध में मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दे चुका है। ठंडी हवाओँ ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है। 

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली- एनसीआर (हिंडन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के अलग-अलग स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के संग बारिश होगी। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Comments

comments

share it...