कड़ाके की ठंड के बीच बारिश से बढ़ी मुसीबत,

0
72

पिछले चार-पांच दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों की मुसीबत बारिश होने के बाद और बढ़ गई है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में नम पछुआ हवाओं के बीच हुई बारिश से जहां ठंड बढ़ गई, वहीं शहर में कई इलाकों में सड़क पर जलभराव हो गया है। सोमवार सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। शहरी क्षेत्रों में हल्की धूप निकली। आज भी दोपहर बाद आसमान में बादल उमड़ने हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 

रविवार को पांडेयपुर में बीच सड़क एक पेड़ भी गिर गया, जिसके नीचे दोपहिया वाहन दब गए। उधर कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।  मौसम विभाग ने बताया कि रविवार शाम तक बीते24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस तरह का मौसम अभी दो दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ होगा, लेकिन इसके बाद ठंड और बढ़ेगी। रविवार को भी दिन भर धूप नहीं निकली। शाम को करीब 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से नम पछुआ हवाएं चलती रही। देर शाम बारिश भी होती रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जनवरी के मौसम में बारिश होती रहती है। इस समय बारिश होने का असर दो दिन बाद दिखेगा। ठंड भी बढ़ेगी। इसके बाद कोहरा पड़ने की संभावना है। 

Comments

comments

share it...