काम से घर लौट रहे माकपा कार्यकर्ता की हत्या,

0
121

केरल में सोमवार को माकपा पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान हरिदास के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक, हरिदास मछुवारा भी था। सोमवार रात करीब एक बजे वह काम से घर लौट रहा था, इसी दौरान घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर हमला कर दिया और हत्या कर दी। 

इस हत्या के बाद माकपा ने आरएसएस पर आरोप लगाया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हत्या के पीछे आरएसएस के लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरिदास के छोटे भाई सूरन ने बताया कि काम से दोनों भाई साथ ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो लोग बाइक से आए और हमला कर दिया। हमले से भाई को बचाने के लिए सूरन भी आगे आया और घटना का विरोध किया। इसके बाद हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  कथित दौर पर, इन दिनों एक मंदिर में उत्सव को लेकर आरएसएस और माकपा के बीच तनातनी है। कहा जा रहा है कि, यह हत्या भी इसी का नतीजा है। इस बीच माकपा पार्टी नेता एमवी जयरंजन ने आरोप लगाया है कि, साजिशन यह हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे आरएसएस के लोग हैं। माकपा और आरएसएस के बीच चल रहे विवाद के कारण यह हत्या हुई है। 

Comments

comments

share it...