केंद्र पोषित योजनाओं का बजट बढ़ने से उत्तराखंड को मिल सकती है बड़ी राहत

0
18

चुनावी साल में मोदी सरकार का बजट मंगलवार को पेश हो रहा हैं। केंद्रीय सहायता की मदद से अर्थव्यवस्था और विकास के लक्ष्यों को छूने का प्रयास कर रहे उत्तराखंड को बजट से काफी उम्मीदें हैं। मोदी सरकार राज्य के चारों धामों को सड़क और रेल से जोड़ने का वादा कर चुकी है। ऐसे में अगर केंद्र पोषित योजनाओं का बजट बढ़ता है तो इससे उत्तराखंड को बड़ी राहत मिल सकेगी। 

बजट में चारधाम रेल परियोजना और राज्य में अवस्थापना विकास जुड़ी योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान की उम्मीदें हैं। कोरोना महामारी की चुनौती के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार से जुड़ी योजनाएं और केंद्र पोषित योजनाओं में बजटीय प्रावधानों में संभावित बढ़ोतरी उत्तराखंड राज्य के लिए बड़ी राहत हो सकती है।
पीएम मोदी राज्य के लोगों से यह वादा कर चुके हैं कि डबल इंजन के दम से उत्तराखंड 2025 में देश का अग्रणी राज्य बनेगा। अब राज्य के लोगों की निगाहें मोदी सरकार के बजट पर है कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से उत्तराखंड के लिए कौन सी सौगातें मिलने जा रही हैं, जो इस पर्वतीय राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।

Comments

comments

share it...