ईंधन की कीमतों को लेकर लोकसभा में हंगामा,

0
56

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवा दिन है। दोनों सदनों में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में  कई सांसदों ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर हर सांसद को दिए गए 10-10 सीटों के कोटे के मुद्दे को उठाया। उनकी मांग की थी कि कोटे की संख्या को बढ़ाई जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए।केंद्र ने 2021-22 में भारत में शिविरों में रहने वाले श्रीलंकाई तमिलों को राहत सहायता के रूप में 80 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और 78 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है, सरकार ने मंगलवार को संसद को सूचित किया। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि राहत में नकद सहायता, रियायती चावल, मुफ्त कपड़े, बर्तन, श्मशान अनुदान और शिविरों में बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि योजना के तहत 2021-22 के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अब तक तमिलनाडु सरकार को 74.82 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। 

Comments

comments

share it...