सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर अधिकांश लोग कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। इस वजह से भीड़ अधिक हो रही है और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है।भीड़ अधिक होने से बिना संक्रमण वाले लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। इससे बचने के लिए लोगों से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने की अपील की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा है कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना की जांच हो रही है। कोरोना के लक्षण वाले लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही कोरोना की निशुल्क जांच करा सकते हैं।