दुबई में फंसा अमेठी का युवक,

0
57

सुभावतपुर वार्ड निवासी कैलाश को जामो थाने के गोरियाबाद निवासी बाबूलाल ने अच्छी नौकरी दिलाने की बात कहकर 21 फरवरी 2021 को दुबई भेजा था। इसके लिए उसने कैलाश के परिवार से 1.20 लाख रुपये लिए थे। दुबई पहुंचने पर वहां रहने वाले बाबूलाल के करीबी एजेंट ने कैलाश का वीजा व पासपोर्ट अपने पास रख लिया। एजेंट ने कुछ दिन तक उसे काम के लिए आज-कल के नाम पर टालता रहा। इसके बाद उसे मारपीट कर कमरे से भी निकाल दिया। 

काम नहीं मिलने व कमरा छूट जाने से परेशान कैलाश ने एक युवक की मदद से उसके मोबाइल में अपना वीडियो बनाकर अपनी पत्नी आरती को भेजा। वीडियो देखने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने एजेंट बाबूलाल से संपर्क किया तो उसने 20 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए कहा कि पैसा देने के बाद दुबई में उसे पूरी व्यवस्था मिल जाएगी। कैलाश की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को आरती अपने पुत्र शिवांश, सास कुसुमा, देवर राम प्रसाद व जीजा राजकुमार के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। पीडि़त परिवार ने एसपी दिनेश सिंह को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैलाश को दुबई से वापस लाए जाने की मांग की। परिवार ने एजेंट बाबूलाल से पासपोर्ट व वीजा के नाम पर लिया गया पैसा वापस दिलाने के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। एसपी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जा रही है।

Comments

comments

share it...