परिषदीय स्कूल में निकला सांप

0
72

आगरा। परिषदीय प्राथमिक कन्या विद्यालय, सिकंदरा में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सांप निकलने से अफरातफरी मच गई। विद्यालय में मौजूद शिक्षामित्र प्राची सिंह व सविता शिवहरे ने सबसे पहले विद्यार्थियों को घर भेजा। इसके बाद सिकंदरा थाने में सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम बुलाई। वन विभाग की टीम को स्कूल में सांप नहीं मिला। जिस कक्ष में मलबा पड़ा हुआ है, वह उसी में चला गया। स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है।

विद्यालय भवन में दो कक्षों की छत गिर चुकी है। मलबा अंदर पड़ा हुआ है। बचे एक कक्ष और बरामदे में छत से प्लास्टर गिरता रहता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति सक्सेना ने बताया कि भवन विद्यार्थियों को बैठाने लायक नहीं है। उन्होंने जुलाई में कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद एक बार बीएसए को और तीन बार खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भवन की मरम्मत कराने के लिए पत्र लिख चुकी हैं। दो सत्रों से विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं बढ़ रहा था। इस बार सात नए प्रवेश हुए हैं। कुल 29 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। अभिभावक विद्यालय भवन की दशा देख यहां विद्यार्थियों का पंजीकरण कराना नहीं चाहते। विद्यालय में एक बार पहले भी सांप निकल चुका है। इससे स्टाफ व विद्यार्थियों में डर भी बना रहता है।

Comments

comments

share it...