हत्या के आरोपी इंस्पेक्टर का तीन मंजिला भवन मलबे में होगा तब्दील

0
13

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में पीटकर हत्या करने के आरोपी इंस्पेक्टर के लखनऊ स्थित मकान को तोड़ने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस तीन मंजिला मकान को पूरी तरह मलबे में तब्दील कर दिया जाएगा।

बीते रविवार को आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, प्रिंस सहित अन्य के भूखंड संख्या 8 ए देवराजी विहार, सरायशेख सतरिख रोड चिनहट लखनऊ के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ था। कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि बगैर नक्शा पास कराए तीन मंजिला भवन का अवैध निर्माण करा लिया गया था।

विहित न्यायालय ने इसे ध्वस्त किए जाने का आदेश दिया था। अमित राठौर ने बताया कि सोमवार को भी मजदूर लगाकर ध्वस्तीकरण का काम जारी रखा गया। इस दौरान मकान के बड़े हिस्से की दीवारें तोड़ दी गईं और छत पर ड्रिल मशीन के जरिये तोड़फोड़ का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पूरे अवैध निर्माण को पूरी तरह ढहा दिया जाएगा। 

Comments

comments

share it...