विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। पश्चिमी यूपी की 15 विधानसभा के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है। बिजनौर में जहां आठ सीटों पर मतदान हो रहा है वहीं सहारनपुर में सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है। वहीं देवबंद में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है। सुबह के समय मतदान केंद्रों पर कम संख्या में लोग पहुंचे लेकिन जैसे जैसे धूप खिली, तो बूथों पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई।
बिजनौर प्रशासन ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। विधानसभा सीटों के लिए के लिए सोमवार को मतदान जारी है। प्रशासन जिले में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत करने की कोशिश में लगा है। आसमान में जैसे-जैसे सूरज चढ़ता रहा, वैसे ही मतदाताओं में भी उत्साह बढ़ता चला गया। 9 बजे के बाद मतदाता काफी जोश के साथ घरों से निकले और बूथों पर लाइन लगा दी।
बिजनौर जिले की आठों विधानसभा में यूं तो करीब 25 प्रत्याशियों में से ही आठ विजेता निकलने हैं, लेकिन यदि चुनावी मैदान की बात की जाए तो कुल प्रत्याशियों की संख्या 89 है। कुछ सीटों पर त्रिकोणीय तो कुछ पर आमने-सामने की लड़ाई नजर आ रही है। जिलेभर में 26.90 लाख मतदाता हैं। पिछली बार 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।