प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रियों से पांच-पांच सौ रुपये लेकर यात्रा कराने का मामला प्रकाश में आया है। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने यात्रा कर रहे नौ यात्रियों को पकड़ा। यात्रियों ने स्वीकार किया कि उनके पास टिकट नहीं थे। टीटीई को रुपये दिए थे। अवैध वसूली में कोच अटेंडेंट भी शामिल था। उसके पास से वसूली के रुपये बरामद हुए हैं।
सिपाहियों ने इस मामले की लिखित शिकायत आरपीएफ थाने में की है। डीआरएम को भी सूचना दी गई है। आरपीएफ स्कॉर्ट में शामिल हेड कांस्टेबल राजकिशोर मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ( 04297) के स्लीपर कोच संख्या 4,6,10 में चेकिंग के दौरान कुछ यात्री संदिग्ध मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास यात्रा का कोई टिकट नहीं है। यात्रियों के अनुसार, उनसे पांच-पांच सौ रुपये टीटीई ने लिए थे।
इस खेल में शामिल कोच अटेंडेंट पकड़े जाने के बाद यात्रियों के रुपये लौटाने लगा। सिपाही राजकिशोर का दावा है कि उसने अटेंडेंट से 1400 रुपये बरामद किए हैं।
आरपीएफ के अनुसार घटना का वीडियो बनाया गया है। उसे अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें यात्रियों से हुई बातचीत का डिटेल है। पता चला है कि यात्री अमेठी, रायबरेली इलाके के थे और दिल्ली जा रहे थे। आरपीएफ का कहना है कि यह मामला यहां का नहीं है। इस मामले में हमेशा की तरह रेल अफसर जानकारी से इनकार कर रहे हैं।