पाकिस्तान भले ही हर बार यह कहता है कि वह भारत में किसी भी तरह से आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं है, लेकिन नौगाम में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान में बने हथियार बरामद किए हैं। इसी के साथ एक बार फिर पाकिस्तान का नापाक चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।
Breaking News: पाक सेना की बड़े हमले की साजिश हुई नाकाम…
भारतीय सेना की नॉर्दन कमांड ने कहा कि गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में मारे गए आतंकवादियों से बरामद हुआ सामान उनके पाकिस्तान से होने की गवाही दे रहा है। 6 अक्टूबर को नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों से पास से मिले हैंड ग्रेनेड पर पाक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निशान मौजूद है। साथ ही दवाओं और खाने-पीने के सामान पर भी पाकिस्तान से जुड़े निशान साफ देखे जा सकते हैं। आतंकवादियों के पास से कुछ अति ज्वलनशील सामग्री भी जब्त की गई है। इनमें 6 प्लास्टिक एक्सप्लोसिव स्लैब्स, पेट्रोलियम जेली की 6 बोतलें, ज्वलनशील द्रव्य पदार्थ की 6 बोतलें और 6 लाइटर शामिल हैं।