जीजा के घर दावत में आए युवकों की दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, तलाश में पुलिस

0
176

गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के एक गांव में दावत में आए युवक और उसके दो दोस्तों ने रिश्तेदार के घर की युवती और किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। तीनों युवक शराब के नशे में थे। दोनों बहनों ने जब शोर मचाया तो वे भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को तलाश रही है।

एक युवक ने अपने साले और उसके दो दोस्तों को शनिवार को घर पर दावत में बुलाया था। दावत में युवकों ने शराब पी। तीनों नशे में आने के बाद घर पर ही सोने की बात कहने लगे। युवक की दो बहनें अपने कमरे में सोई थीं।

तीनों युवक छत से उनके कमरे में दाखिल हो गए और छेड़खानी करने लगे। दुष्कर्म की भी कोशिश की। बहनों ने शोर मचाया तो तीनों वहां से हटे। फिर बहनों ने डायल 100 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने के पहले तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए।

Comments

comments

share it...