Jammu Kashmir: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जिसमे एक आतंकी ढेर

0
151
by Anurag mishra Annu

जम्‍मू, एएनआइ। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने चदूरा इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। अभी तक एक आतंकी मार गिराया गया है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी चल रही है । बड़गाम जिले में  शुक्रवार को भी आंतकियों से मुठभेड़ हुई , जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया । मीडिया के अनुसार मारे गए आतंकी जरार पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। मारे गए आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। 

बडगाम के कन्नीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग हुई जिसकी चपेट में आकर एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई जबकि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला बताया जाता है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था।

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया था। मुठभेड़ वाले इलाके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए थे। 

Comments

comments

share it...