चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भर में ‘युवा संसद’ आयोजित करने का फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम में पार्टी की ओर से घोषित ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ के बारे में युवाओं से चर्चा की जाएगी, ताकि उन्हें जागरूक किया जा सके। युवा संसद में युवाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारी प्रतिज्ञा पत्र, भर्ती विधान समेत अन्य की भी जानकारी दी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि युवा संसद के लिए तैयार कार्यक्रम के मुताबिक 28 जनवरी को आगरा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 29 जनवरी को प्रयागराज और 30 जनवरी को वाराणसी में हार्दिक पटेल, 31 जनवरी को मेरठ में अलका लांबा, एक फरवरी को लखनऊ में कन्हैया कुमार और तीन फरवरी को कानपुर में इमरान प्रतापगढ़ी युवाओं से चर्चा करेंगे। इन कार्यक्रमों में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन उपस्थित रहेंगे।