प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय बजट 2022-23 के कार्यान्वयन को लेकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसे जल शक्ति मंत्रालय आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री इस वेबिनॉर में वर्चुअली संबोधन भी देंगे। इस दौरान वे ‘हर घर जल’ योजना के तहत पानी और स्वच्छता के सकारात्मक प्रभाव को लेकर चर्चा करेंगे।
जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि वेबिनार की यह श्रृंखला कार्यक्रम के तहत जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा और संवाद के नए अभ्यास का एक हिस्सा है। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और बिश्वेश्वर टुडू के साथ WASH के प्रमुख हितधारक, यूएन एजेंसी और डोमेन के तकनीकी विशेषज्ञ भी अपने संबोधन देंगे।
इस कार्यक्रम में कई सत्र होंगे। जिसमें ग्रामीण घरों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के द्वारा बनाए गए बजट और प्रभाव पर अपने विचार साझा किए जाएंगे। विशेषज्ञों के अलावा इसमें हितधारकों को प्रशिक्षित करने के लिए जल जीवन मिशन द्वारा पैनल में शामिल प्रमुख संसाधन केंद्रों (केआरसी) के लोग जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में सुधार के लिए अपने सुझाव देंगे।