बुजु्र्ग महिला ने शोहदे को चप्पल से पीटा

0
27

लखनऊ। चौक इलाके में अकबरी गेट पर बुधवार सुबह एक बुजुर्ग महिला ने शोहदे को चप्पल से जमकर पीटा। वह करीब 15-20 मिनट तक उसे पीटती रही। महिला ने बताया कि शोहदा उसकी रिश्तेदार युवती के पीछे पड़ा है। बुजुर्ग महिला ने मना किया तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। इस पर गुस्से में बुजुर्ग महिला ने पहले तो उसे कई तमाचे जड़े। फिर चप्पल से जमकर पिटाई की। इससे वहां भीड़ लग गई। दुकानदारों ने बुजुर्ग महिला से कहा कि यदि युवक ने कोई गलती की है तो पुलिस से शिकायत करें या उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें। कानून अपने हाथ में न लें। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने सख्त हिदायत देकर युवक को छोड़ दिया।

Comments

comments

share it...