मुंबई: बीएमडब्ल्यू के शोरूम में लगी भीषण आग,

0
134

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बीएमडब्ल्यू के एक शो रूम में भीषण आग लगने से 40 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। जानकारी के अनुसार यह आग नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में में लगी थी। अभी किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

आग पर काबू पाने में छह घंटे लगे
आग तेजी से फैलते हुए देखने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई थी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें वहां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू पाने में करीब छह घंटे का लंबा वक्त लगा। जिसकी वजह से वहां खड़ी कई महंगी गाड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है।

Comments

comments

share it...