कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त गेहूं और चावल का निशुल्क वितरण कराया जा रहा था। लेकिन ये वितरण नवंबर में समाप्त हो गया है। इसी के साथ प्रदेश सरकार ने वितरण में बदलाव करते हुए पूर्ण रूप से निशुल्क कर दिया है।
इन खाद्य पदार्थों का होगा वितरण
दिसंबर से होने वाले वितरण में गेहूं और चावल के साथ ही प्रत्येक कार्ड पर एक किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो दाल या साबुत चना और एक लीटर खाद्य तेल (सरसों का तेल या रिफाइंड) निश्शुल्क वितरित किया जाएगा। ये योजना पात्र गृहस्थी और अंत्योदय दोनों प्रकार के राशनकार्ड पर लागू रहेगी।
इससे जिले के तीन लाख 19 हजार 379 राशन कार्डधारक लाभान्वित होंगे। फिलहाल ये योजना दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक चार माह के लिए लागू की गई है। आदेश आने के बाद जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पूर्ति विभाग को नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही मिलेगा गेहूं और चावल
दिसंबर से होने वाले वितरण में गेहूं और चावल का वितरण पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड पर 35 किलो प्रति कार्ड की दर से 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मिलेगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो की दर से तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलेगा। हालांकि गेहूं और चावल के लिए भी कोई धनराशि नहीं चुकानी होगी।