मोसुल में हो रही लगातार खतरनाक गोलाबारी के कारण 7 हज़ार लोग शहर छोड़ने पर मज़बूर

0
114

आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ इराक सेना का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इराकी सेना ने मोसुल शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और इराकी सेना लगातार मोसुल शहर की ओर बढ़ रही है। हालांकि उन्हें आईएस के आतंकियों से कड़ी चुनौती मिल रही है, लेकिन आईएस के आंतकियों पर इराकी फौज भारी पड़ती जा रही है।

भीषण जंग के बीच इराकी फौजियों ने यहां के कई गांवों को आईएस के चंगुल से आजाद करा लिया है। मोसुल को आईएसआईएस का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है और इराकी सेना के ताजा हमले में आईएसआईएस को भारी नुकसान होने की खबर मिल रही है और आईएसआईएस के लड़ाके लगातार पीछे हटते जा रहे है।

चीन में हुआ विस्फ़ोट, 14 की मौत, अन्य 147 घायल

इन सबके बीच यहां से भारी तादद में स्थानीय लोग दूसरी जगह पर पलायन कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक प्रभावित इलाके से अबतक 7 हजार से ज्यादा लोग दूसरी जगह चले गए हैं और आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि हालात सामान्य होने पर तमाम लोग दोबारा वापस घर लौट आएंगे।



Comments

comments

share it...