कानपुर के स्वरूप नगर स्थित पीपुल्स कोटॉपरेटिव बैंक के ड्राइवर अशोक सचान (52) ने कार के अंदर गनर की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर सीओ स्वरूपनगर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बैंक के डिप्टी मैनेजर आलोक श्रीवास्तव, गनर बलराम व ड्राइवर अशोक के साथ स्वरूपनगर स्थित एक बैंक में पैसा जमा करने आये थे। आलोक श्रीवास्तव कैश जमा करने के लिए बैंक चले गए। वहीं बलराम और ड्राइवर अशोक बैंक की कार से मधुराज हॉस्पिटल के पीछे बाबा भोलेश्वर धाम के पास आ गए और अपनी बंदूक छोड़कर दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गए थे।
तभी अशोक ने उसकी बंदूक कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मंदिर के पुजारी और पार्षद कमल शुक्ला वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सतीशचंद्र साहू ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।