आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे के 159वें किलोमीटर पर धौरऊ के समीप शनिवार की रात करीब आठ बजे कार आग का गोला बन गई। नोएडा की ओर से आ रही इस कार के सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे, लेकिन तब कर कार जल चुकी थी। कार में आग कैसे लगी? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
पुलिस के मुताबिक कार में सीएनजी किट लगी थी। कार के 159वें किलोमीटर पर पहुंचते ही धुआं उठने लगा। यह देख चालक ने कार साइड में लगाकर खड़ी कर दी। इस बीच कार में आग लग गई। इस पर कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपने को बचाया।
सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, आग जल चुकी थी। खंदौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम ने बताया है कि कार में भुवनेश और आशीष निवासी बोदला व मुकेश कुमार निवासी बांदा बैठे हुए थे, तीनों को सुरक्षित बच गए। कार में आग कैसे लगी? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।