युवाओं ने डल झील में फहराया 70 फुट ऊंचा तिरंगा

0
77

श्रीनगर में पाकिस्तान डे के अवसर पर कश्मीरी युवाओं ने डल झील के बीच स्थित चार चिनारी में 70 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया। युवाओं ने कहा, वह कश्मीर में अमन और शांति चाहते हैं। दुआ करते हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए और एक अच्छा पड़ोसी बने। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वह अपने देश के साथ खड़े हैं।  

   
युवाओं ने मंगलवार को चार चिनारी में खराब मौसम के बावजूद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन (एसएमसी) के डिप्टी मेयर, काउंसलर और काफी संख्या में कश्मीरी युवा मौजूद रहे। एसएमसी के डिप्टी मेयर परवेज कादरी और डल झील में सफाई अभियान की शुरूआत करने वाली छोटी बच्ची जन्नत ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी।  कार्यक्रम के आयोजक और काउंसलर आकिब रेंजू ने कहा कि कार्यक्रम के साथ ही डल झील की सफाईऱ् के लिए अभियान भी शुरू किया गया है। जगह-जगह तिरंगे लगाए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवा पैसों की खातिर नहीं, बल्कि अपने देश के लिए आए हैं। हम दुआ करते हैं कि यहां अमन और शांति का माहौल पैदा हो और हमारा पड़ोसी हमारे लिए अच्छा बने। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, हमें पाकिस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है।

Comments

comments

share it...