यूपी में 4228 नए मरीज, लखनऊ में 577 मामले,

0
50

प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 4228  नए मरीज सामने आए हैं। महाराजगंज में एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 12,327 पहुंच गई है। इनमें से 11,959 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को एक दिन में कुल 2,19,256 सैंपल की जांच की गई थी। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,20,344 सैंपल भेजे गए। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 119 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। सबसे अधिक 721 मरीज गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। वहीं गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में224, आगरा में 169, मुरादाबाद में 157, प्रयागराज में 104, कानपुर नगर में 91  मरीज मिले हैं। सक्रिय केस की संख्या गौतमबुद्धनगर में 2404, गाजियाबाद में 1767 और लखनऊ में 1718 पहुंच गई है। वहीं श्रावस्ती, भदोही ही ऐसे जिले हैं, जहां शुक्रवार को कोई मरीज नहीं मिला।

लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन सौ से ज्यादा का इजाफा हो रहा है। लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 577 नये मामले मिले। इनमें से 168 मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। इससे साफ है कि कोरोना वायरस लगातार संक्रामक होता जा रहा है। संक्रमण के इतने ज्यादा मामले पिछले साल 20 मई को मिले थे। नये संक्रमितों में  322 पुरूष और 215 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमि होने वालों में 20 से 25 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिल रहे हैं, इसलिए हर संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोग अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सबसे ज्यादा 168 संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। 114 लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। वहीं 89 ऐसे संक्रमित हैं जिनका यात्रा इतिहास मिला है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही टेस्टिंग और भी बढ़ाई जा रही है।

Comments

comments

share it...