अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने यूपी सरकार से इस लक्ष्य को बढ़ाकर 78 लाख नल कनेक्शन देने का आग्रह किया है। इस पर यूपी सरकार ने सहमति जता दी है। जल जीवन मिशन कार्ययोजना को लेकर जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को यूपी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्य, प्रबंधन और योजना के विस्तार के साथ ही वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2.63 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 31.76 लाख (12 फीसदी) घरों को नल से जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसमें पिछले एक साल में ही राज्य में 19.15 लाख नल कनेक्शन दिए गए थे। मिशन के तहत राज्य सरकार 2024 तक समस्त ग्रामीण आबादी को नल से जल मुहैया करा देगी।
इसमें 2022-23 तहत 85.40 लाख और 2023-24 में 90.01 लाख नल जल कनेक्शन देने का योजना है। समीक्षा बैठक के दौरान समिति ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार 2021-22 में 78 लाख नल से जल कनेक्शन देने की योजना बना सकता है।
इस पर राज्य ने अपनी सहमति दे दी है। इसी के साथ चालू वित्त वर्ष में उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 5 जिलों को पूरी तरह से नल के जल से सुसज्जित करना है। इसमें इस साल के अंत तक 60 हजार गांवों में काम शुरू करने की योजना है।