राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार को घेरा और लिखा कि ये जनता से लूट और सिर्फ ‘दो’ का विकास है। राहुल गांधी ने रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर कटाक्ष करते हुए इसे जनता से लूट बताया और लिखा कि ऐसा करके सरकार सिर्फ दो लोगों का विकास कर रही है।
बता दें कि आज से दिल्ली वालों की जेब पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। दरअसल राजधानी में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा। नए दाम सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगे। कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।