अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय के पास शुक्रवार देर शाम को बीच सड़क पर राजकुमार ने पत्नी रिंकी (28) पर गड़ासे से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के वक्त महिला साइकिल से काम पर जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के बाद भी पति खून से सने गड़ासे के साथ खड़ा रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि पति अपनी पत्नी पर संदेह करता था। इसके चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया।
एसीपी अलीगंज अली अब्बास के मुताबिक, विकासनगर के सबौली इलाके में रहने वाली रिंकी की 11 साल पहले बीकेटी के पहाड़पुर गांव निवासी राजकुमार से शादी हुई थी। राजकुमार कोका कोला कंपनी में मजदूरी करता है। दोनों के तीन बेटे हैं। शादी के कुछ साल बाद विवाद हो गया और रिंकी तीन साल के बेटे के साथ अपनी मां के घर विकासनगर में रहने लगी। रिंकी घरों में काम कर जीवन यापन कर रही थी। इस बीच कई बार दंपती में कहासुनी और झगड़ा हुआ।एसीपी के मुताबिक, रोज की तरह शाम करीब छह बजे के आसपास रिंकी साइकिल से काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। केंद्रीय विद्यालय के पास पति राजकुमार ने उसे रोक लिया। इसके बाद दंपती में बहस हुई और अचानक राजकुमार ने रिंकी की गर्दन पर गड़ासे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। खून से लथपथ रिंकी बीच सड़क पर गिर गई। वारदात से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। राहगीरों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना पर डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा, एसीपी अलीगंज और अलीगंज थाने की पुलिस टीम पहुंच गई। हत्या के बाद राजकुमार मौके पर ही खड़ा रहा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शव के पास ही खून से सना गड़ासा भी मिला। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।