आगरा में लग्जरी कार में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस, स्वॉट और अपराधी खुफिया शाखा ने शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे कार, मोबाइल, लैपटॉप और रुपये बरामद किए गए। उन्होंने कार को बुक बना रखा था।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो ऑनलाइन सट्टा कराते थे। इसके लिए एक आईडी लेते थे। मैच के समय गाड़ी से घूमते रहते थे। लोग उन्हें कॉल करते थे। सट्टा लगाते थे। वह लोगों को पैसा पहुंचाते थे। आरोपियों से एक लैपटॉप मिला है, जिसमें सट्टा कराने और लगाने वालों का डाटा है।
लैपटॉप में आईपीएल की सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट और फोटो मिले। अभी लैपटॉप की जांच की जा रही है। उनसे एक हुंडई कार, 15 मोबाइल, 5100 रुपये और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
सीओ ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।