हल्की बरसात से उमस बढ़ी

0
88

लखनऊ । दिन भर बादलों की लुका छिपी के बीच मंगलवार की अपराह्न जिले के कुछ इलाकों में हुई हल्की बरसात से उमस और बढ़ गई। लोग गर्मी से व्याकुल हो उठे।मंगलवार सुबह तेज दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज के तपिश ने गर्मी में इजाफा कर दिया। हालांकि, दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन बरसात नहीं हुई तो लोग गर्मी से व्याकुल दिखे। 
अपराह्न 1 के आसपास कुछ इलाकों में हल्की बरसात हुई तो उमस और बढ़ गई।

Comments

comments

share it...