विग में छिपाकर लाया था सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

0
153

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइटें शुरू होते ही कस्टम की टीम मुस्तैद हो गई है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। यूपी, उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1412 से लखनऊ पहुंचे यात्री ने फॉर्म में भरा स्पष्ट लिखा था कि उसके पास कोई कीमती सामान नहीं है। उसे ग्रीन चैनल से जाने की अनुमति मिल गई, लेकिन कस्टम के शक जताने पर उसे यात्री को स्कैनर से गुजारा गया तो विग व बालों के बीच गोंद से सोना चिपकाने का मामला उजागर हुआ। उसने विग में काले टेप से बनी थैली के अंदर सोना छिपाया था।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में यात्री न तो सोने के बारे में सही जवाब दे सका और न ही कोई कागजात उपलब्ध करा सका। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि बरामद सोना जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले रविवार को कस्टम ने दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 194 से पहुंचे तस्कर को पकड़कर 24 लाख का 460 ग्राम सोना बरामद किया था। वह सोने के वर्क में ढालकर तस्करी का माल लाया था।

Comments

comments

share it...