वॉट्सऐप ने किया ऐलान, ३१ दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप सर्विस हमेशा के लिये बंद

0
151

दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. इसके बाद आप अपने दोस्तों और साथियों को वॉट्सऐप से मैसेज नहीं भेज पाएंगे.

पॉपुलर चैट ऐप अब पहले से ज्यादा हाईटेक, सिक्योर और फीचरलेस हो चुका है. इसके बीटा वर्जन फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश, फोटो एडिटिंग टूल, वीडियो कॉलिंग समेत कई ऐसे फीचर्स आ चुके हैं जो यूजर्स के काफी काम आ रहे हैं.

हालांकि, अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल सभी यूजर्स नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने ऑफिशियली इस बात का ऐलान किया है कि वो कई हैंडसेट में अपनी सर्विस को बंद करने जा रही है.

राखी सावंत पर केस दर्ज, पीएम मोदी का किया अपमान

वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हम लगातार ऐप को अपडेट कर रहे हैं. साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़ रहे हैं. नए फीचर्स पुराने वर्जन के स्मार्टफोन पर काम नहीं करेंगे. इसीलिए हम ऐसे स्मार्टफोन जिन पर वॉट्सऐप का नया वर्जन काम नहीं करेगा, उन पर सर्विस को बंद करने जा रहे हैं. इन सभी पर 31 दिसंबर के बाद किसी तरह की सर्विस नहीं दी जाएगी.

वॉट्सऐप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद किया जाएगा उनमें विंडोज 7.1, ब्लैकबेरी, एंड्रॉयड 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं.

साथ ही, एप्पल के आईओएस 6 पर भी इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा. यानी ऐसे यूजर्स जिनके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Comments

comments

share it...